टेक न्यूज। टेलीकॉम कंपनी जियो ने अपने ग्राहकों को तगड़ा झटका दिया है। दरअसल जियो ने अपने सस्ते प्लान की कीमतों में 150 रूपये की वृद्धि कर दी है। इस प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ ही डेटा और अन्य लाभ भी मिलते थे। आपको बता दें की इससे पहले जनवरी में भी टेलीकॉम कंपनियों ने रिचार्ज प्लान की कीमतों में 20 से 25 प्रतिशत का इजाफा (Jio plan price hike) किया था। पहले से ही मंहगाई की मार झेल रहे ग्राहकों के लिए यह ज़बरदस्त झटका है। आपको बता दें की 6 महीने में यह दूसरी बार है, जब रिचार्ज प्लान की तारीफ में वृद्धि की गई है। हालांकि जियो ने जिस प्लान की कीमतों में वृद्धि की है, वह सभी यूजर्स के लिए नहीं है।
Jio plan price hike
रिपोर्ट के मुताबिक़ जियो ने जिन रिचार्ज प्लान्स की कीमतों में वृद्धि की है, वह प्लान सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं है। दरअसल कंपनी का यह ऑफर खास जियो फोन ही इस्तेमाल करने वालों के लिए है। आपको बता दें की जियो के पोर्टफोलियो में प्रीपेड, पोस्टपेड और जियो फोन्स के लिए स्पेशल रिचार्ज प्लान मौजूद हैं। जियो ने अपने ख़ास यूजर्स के लिए एक प्लान लांच किया था, जिसकी कीमत 749 रूपये थी। इस प्लान में यूजर्स को एक साल तक वॉयस कॉलिंग और 24 जीबी तक डेटा, जियो ऐप्स फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता था।
Jio plan price hike
जियो ने 749 रूपये वाले प्लान की कीमतों में 150 रूपये की वृद्धि कर दी है। अब इस प्लान को लेने के लिए यूजर्स को 150 रुए अतिरिक्त यानी की 899 रूपये का भुगतान करना पड़ेगा। जियो का यह स्पेशल प्लान सिर्फ जियोफोन यूजर्स के लिए है। जियो फोन की जगह दूसरा फोन इस्तेमाल कर इन प्लान्स का लाभ नहीं उठाया जा सकता है। जियो फोन को आप एक साल के प्लान के साथ मात्र 1499 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं। इसके तहत ग्राहकों को 24 जीबी डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल और जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन दिया जाता है। इसके अलावा अगर आप 1999 रुपये में जिओ फोन खरीदते हैं, तो आपको 2 साल की वैलिडिटी के साथ फ्री कॉलिंग, 48 जीबी डेटा और जियो ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है।