टेक न्यूज। रिलायंस जिओ अपने ग्राहकों के लिए बेहद काम कीमत पर अनलिमिटेड कॉलिंग और इंटरनेट डाटा देने के लिए जानी जाती है। Reliance Jio ने ख़ास तौर से JioPhone के लिए कई आकर्षक ऑफर्स लांच (Reliance jio 155 rupees plan) किये हैं। JIO ने 155 रुपये का बेहद किफायती प्लान JioPhone के लिए लांच किया है। इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग के अलावा 1GB इंटेरनेट डाटा प्रतिदिन देती है, इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है। Reliance Jio ने हाल ही में अपना पोस्टपेड प्लान भी लांच किया था। आइये आपको बताते हैं 155 रुपये के रिचार्ज के बारे में।
155 रूपये का रिचार्ज प्लान (Reliance jio 155 rupees plan)
Jio के 155 रुपये वाला प्लान सिर्फ JioPhone के लिए है, इसका मतलब जिनके पास स्मार्टफोन है, वह इसका फायदा नहीं उठा सकते हैं। 155 रुपये वाले प्लान की वैधता (Validity) 28 दिनों की है। इसमें यूजर्स को प्रतिदिन 28 दिनों तक 1GB 4G इंटरनेट डाटा मिलेगा, 1GB ख़त्म होने के बाद इंटनेट की स्पीड 64Kbps हो जायेगी। यानी की 155 रुपये में ग्राहकों को 28GB इंटरनेट डाटा मिलेगा।
155 रुपये के प्लान में वॉयस कॉलिंग की बात करें तो किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ मिलेगा। इसमें लोकल या एसटीडी कॉल भी शामिल है। इसके अलावा ग्राहक प्रतिदिन 100SMS भी भेज सकते हैं। इसके अलावा जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी इस रिचार्ज पैक में बिना किसी अतिरिक्त शुल्क मुफ्त ऑफर किया जाता है।
Reliance Jio इस प्लान के अलावा 185 रुपये, 125 रुपये और 75 रुपये रिचार्ज प्लान भी ऑफर करती है। इन सभी प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग के अलावा प्रतिदिन 100SMS भी मिलते हैं।