airtel beat jio in users subscriber

टेक न्यूज। टेलीकॉम की दिग्ग्गज कंपनी AIRTEL ने लगातार दूसरी बार JIO को पछाड़कर ज़्यादा ग्राहक जोड़ने में सफल रहा है। AIRTEL ने लगातार दूसरी तिमाही में JIO से दोगुना यूजर्स को अपने नेटवर्क से जोड़ा है। AIRTEL ने दिसंबर में खत्म हुई तिमाही में 14.2 मिलियन (1 करोड़ 42 लाख) यूजर्स जोड़े हैं। इससे पहले पिछली तिमाही में भी Airtel ने 13.9 मिलियन (1 करोड़ 39 लाख) यूजर्स जोड़ने (Airtel beat JIO in users subscriber) में सफल रही थी। वहीं AIRTEL की प्रतिद्वंदी कंपनी JIO पिछले दोनों तिमाही में क्रमशः 5.2 मिलियन ( 52 लाख) और 7.3 मिलियन ( 73 लाख) यूजर्स ही जोड़ सकी है।

यह भी पढ़ें : – 10 हजार से भी कम कीमत में मिलते हैं ये स्मार्टफोन, दमदार परफॉर्मेंस और शानदार कैमरे से लैस हैं ये स्मार्टफोन

Airtel beat JIO in users subscriber

AIRTEL द्वारा जारी किये गए आंकड़ों पर एक नज़र डालें तो AIRTEL ने लगातार दो तिमाही में JIO से दोगुने यूजर्स को अपने साथ जोड़ा है। जिसकी वजह से एयरटेल का रेवेन्यू भी 32 प्रतिशत से बढ़कर 61 प्रतिशत पहुँच गया है। एयरटेल के 4G यूजर्स की संख्या में हरेक साल 10 प्रतिशत की दर से बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। जिसकी वजह से एयरटेल का प्रति यूजर्स रेवेन्यू भी 166 रुपये हो गया है। आपको बता दें की हाल ही में एयरटेल ने 5G की सफल टेस्टिंग कर सभी लोगों को चौंका दिया था।

यह भी पढ़ें : – VAIO लैपटॉप फिर से लौट रहा है भारत, 15 जनवरी को स्लिम लैपटॉप की रेंज फ्लिपकार्ट पर होगी पहली सेल

एयरटेल के जारी किये गए बयान अनुसार उसने 5G का सफल टेस्टिंग कर लिया है। एयरटेल 5G सर्विस देने के लिए पूरी तरह से तैयार है, स्पेक्ट्रम अलॉटमेंट मिलने के साथ ही कंपनी अपनी 5G सर्विस को कॉमर्शियली लांच कर देगी। दूसरी ओर JIO ने अभी तक 5G सर्विस शुरू

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here