टेक न्यूज। Google के अपकमिंग फ्लैगशिप स्मार्टफोन Google Pixel 7 और Pixel 7 Pro हैंडसेट के स्पेसिफिकेशन्स लांच होने से पहले ही लीक हो चुके हैं। रिपोर्ट के मुताबिक़ इन फ्लैगशिप स्मार्टफोन को इस साल सितम्बर महीने में लांच किया जाएगा। लीक हुई जानकारी के अनुसार अपकमिंग स्मार्टफोन में पिछले साल लॉन्च हुए Pixel 6 और Pixel 6 Pro जैसे ही डिस्प्ले दिए गए हैं। रिपोर्ट की माने तो Google Pixel 7 और Pixel 7 Pro हैंडसेट (Google Pixel 7 launch date) में सैमसंग डिस्प्ले का इस्तेमाल किया जायेगा। इससे पहले Pixel 6 और Pixel 6 Pro में भी सैमसंग डिस्प्ले का इस्तेमाल किया गया था।
Google Pixel 7 launch date
Pixel 7 में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ फुल-एचडी+ (1,080×2,400 पिक्सल) डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है। हालांकि डिस्प्ले का साइज Pixel 6 से थोड़ा सा छोट रहने की उम्मीद है, लेकिन स्पेसिफिकेशन्स सारे सामान ही रहेंगे। Pixel 7 Pro QHD + (1,440×3,120) पिक्सल डिस्प्ले से लैस होगा, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट होगा। Pixel 7 के लिए डिस्प्ले ड्राइवर, जिसका कोडनेम चीता है, को C10 टैग किया गया है, जबकि Pixel 7 Pro के कोडनेम Panther के ड्राइवर को P10 टैग किया गया है
Pixel 7 Pro की सबसे ख़ास फीचर्स की बात करें तो, डिस्प्ले के ड्राइवर यह भी सुझाव देते हैं कि हाई-एंड मॉडल यूजर्स को एंड्रॉइड 13 पर हाल ही में स्पॉट की गई सेटिंग के जरिए 1080p मोड में कंटेंट डिस्प्ले करने की क्षमता प्रदान कर सकता है। हालांकि Google Pixel 7 और Pixel 7 Pro हैंडसेट के स्पेसिफिकेशन के बारे में कंपनी की तरफ से कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
[…] […]