टेक न्यूज। सरकार ने जब से कैशलेस पेमेंट को बढ़ावा दिया है, तब से UPI पेमेंट मेकिंग एप्लिकेशन (Google Pay, PhonePe, Paytm) के यूजर्स की संख्या बढ़ती जा रही है। हालांकि इन एप्लिकेशन के इस्तेमाल करने के लिए एक स्मार्टफोन और इंटरनेट का होना जरुरी है। लेकिन क्या होगा ? अगर हम आपसे बोले की बिना इंटरनेट और स्मार्टफोन के भी UPI द्वारा आप पेमेंट (How to make UPI payments without internet) कर सकते हैं। दरअसल नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) UPI 123Pay नाम से एक पहल लेकर आया है। यह टेक्नोलॉजी सिर्फ फीचर्स मोबाइल फोन्स पर काम करता है। इसके जरिये बिना इंटरनेट के भी UPI पेमेंट किया जा सकता है।
क्या है UPI 123Pay ?
How to make UPI payments without internet
NPCI के अनुसार, UPI 123PAY एक ऐसी टेक्नोलॉजी है, जो फीचर्स मोबाइल फोन को बिना इंटरनेट के ही UPI पेमेंट करने की सुविधा प्रदान करता है। UPI 123PAY के द्वारा वैसे यूजर्स जिनके पास फीचर्स फोन है, वह भी चार तकनीकी ऑप्शन के आधार पर बड़ी संख्या में लेनदेन कर सकते हैं। इनमें इंटरेक्टिव वॉयस रिस्पांस (IVR) नंबर पर कॉल करना, फीचर फोन में ऐप फंक्शनैलिटी, मिस्ड कॉल-बेस्ड अप्रोच और प्रॉक्सिमिटी बेस्ड पेमेंट भी शामिल हैं।
आप एप्प के साथ या फिर एप्प के बिना भी फीचर्स फोन की मदद से UPI पेमेंट कर सकते हैं। दरअसल कुछ फीचर्स फोन में फोन निर्माता की तरफ से ही ऐसे एप्प प्रीइंस्टॉल रहते हैं, जो आपको इंटरनेट का उपयोग किए बिना पेमेंट करने की अनुमति देते हैं। आपको बस इन एप्प पर खुद को रजिस्टर करना होता है। ऐप के बिना, आप आईवीआर, मिस्ड कॉल पर पेमेंट आदि का उपयोग करते हुए किसी भी फीचर फोन से पेमेंट कर सकते हैं।
How to make UPI payments without internet
यह भी पढ़ें : – 15 हजार रुपये से भी कम कीमत में खरीदें Android TV, जानिये कब तक है यह ऑफर
IVR नंबर के जरिए UPI पेमेंट कैसे करें
IVR नंबर के जरिए UPI पेमेंट करने के लिए यूजर प्री-डिफाइन IVR नंबर (जैसे 08045163666 या 08045163581 या 6366200200) के जरिए यूपीआई पेमेंट कर सकते हैं। इसके लिए इन नंबर पर कॉल करने के बाद सही ऑप्शन का चुनाव करें और यूपीआई सर्विस का लाभ लें। IVR कई भाषाओं का विकल्प प्रदान करता है, जिसे ग्राहक अपनी सुविधा अनुसार चुन सकते हैं।