whatsapp group membership

टेक न्यूज। इंस्टैंट मैसेजिंग एप WhatsApp एक नया अपडेट लेकर आया है, खबर है कि WhatsApp एक मेंबरशिप नाम से फीचर की टेस्टिंग कर रहा है। WhatsApp के इस नए फीचर के आने के बाद किसी भी व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए मेंबरशिप लेनी होगी। आपको बता दें की पिछले साल से अब तक WhatsApp ने कई सारे फीचर्स ऐड किये हैं, जिनमे यह नया फीचर (Whatsapp Group Membership) बेहद हैरान कर देने वाला है। रिपोर्ट के मुताबिक WhatsApp के नए फीचर की टेस्टिंग फिलहाल बीटा वर्जन पर हो रही है। नए फीचर्स के ऐड हो जाने के बाद कोई भी मेंबर अगर ग्रुप में जुड़ना चाहेगा, तो उसकी रिक्वेस्ट ग्रुप एडमिन के पास जायेगी।

यह भी पढ़ें : – Rs 59,990 वाला स्मार्ट टीवी मात्र 21,749 रूपये में घर लाने का शानदार मौका, जानिये कहाँ से खरीदें यह टीवी

Whatsapp Group Membership

WhatsApp ने अपने इस नए फीचर्स को Group Membership Approval नाम दिया है। इस नए फीचर्स को फिलहाल बीटा वर्जन पर टेस्ट किया जा रहा है। नए फीचर्स में ग्रुप मेंबर की लिमिट भी बढ़ा दी गयी है। बता दें कि व्हाट्सएप ने हाल ही में ग्रुप मेंबर की लिमिट को 256 से बढ़ाकर 512 कर दिया है। इस नए फीचर्स का एक स्क्रीनशॉट भी सामने आया है।

यह भी पढ़ें : – मात्र 2341 रूपये प्रति माह देकर घर ले आये iPhone 13, जल्दी करें ऑफर 25 जून तक 24 महीने की No Cost EMI के साथ

Whatsapp Group Membership

WhatsApp के इस नए फीचर्स के मुताबिक़ व्हाट्सएप ग्रुप एडमिन के पास सभी मेंबर की रिक्वेस्ट आएगी, जिसे अप्रुव करना होगा यानी ग्रुप मेंबर की ज्वाइनिंग का अप्रुवल एडमिन के पास होगा। फिलहाल इनवाइट लिंक पर क्लिक करके किसी भी ग्रुप को सीधे ज्वाइन किया जा सकता है। हालांकि एडमिन ग्रुप की सेटिंग में जाकर अप्रुवल के विकल्प को ऑन या ऑफ किया जा सकता है। इस फीचर के अलावा व्हाट्सएप नई इमोजी फीचर पर भी काम कर रहा है। नए अपडेट के बाद व्हाट्सएप ग्रुप इनवाइट लिंक से ज्वाइन करने पर भी एडमिन का अप्रुवल लेना होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here