मार्केट मे बने रहने के लिए वोडाफ़ोन आइडिया एक ध्माकेदार रिचार्ज प्लान लेकर आया है। इस प्लान मे ग्राहक को हर दिन के हिसाब से नहीं बल्कि पूरे एक साल के लिए 850GB मिल जाएगा और साथ ही साथ रात मे फ्री इंटरनेट इस्तेमाल कर सकेंगे। आइए जानते हैं इस रिचार्ज प्लान की पूरी डिटेल्स…
एक तरफ Airtel और Jio अपने रिचार्ज प्लान के दाम को बढ़ाने मे लगी है तो उसी को टक्कर देने के लिए एवं ग्राहकों के बीच मे बने रहने के लिए वोडाफ़ोन आइडिया अपने रिचार्ज प्लान की कीमत मे घटोत्तरी कर रही है। वोडाफ़ोन आइडिया अपने 4जी सेवा को सुधारने एवं मजबूत करने मे भी लगी है।
वैसे देखा जाय तो कंपनी ने कोई सस्ता प्लान लॉंच नहीं किया अपितु एक वैल्यू फॉर मनी रिचार्ज प्लान पेश किया है। कंपनी का ये प्रीमियम प्लान ऑफर है जो डाटा, कॉलिंग और एसएमएस के साथ दूसरे फीचर्स भी देता है। आइए जानते हैं पूरी डिटेल्स…..
वोडाफ़ोन आइडिया का नया रिचार्ज प्लान..
वोडाफ़ोन आइडिया के लेटैस्ट प्लान की बात करे तो इसके लिए आपको 2999 रुपए खर्च करने होंगे। कई ज्यादा रिचार्ज प्लान मेन आपको काफी ज्यादा बेनीफिट्स देखने को मिलेंगे। इसमे ग्राहक को कुल 850GB डाटा मिलता है, जिसे आप पूरे साल इस्तेमाल भी कर सकते हैं इस प्लान की वैलिडीटी 365 दिनों की है। इस रिचार्ज मे यूजर्स को अंलिमिटेड कॉलिंग 100 एसएमएस हर दिन मिलते हैं। ग्राहक को VI Movies & TV का VIP एक्सैस भी मिलता है। इसके अलावा ग्राहकों को बिंग आल नाइट का फायदा भी मिलेगा।
रात को इंटरनेट फ्री चलेगा
इस रिचार्ज को कराने के बाद ग्राहक रात को 12 बजे से शुबह 6 बजे तक फ्री इंटरनेट का आनंद ले सकते हैं। इसके लिए ग्राहकों को कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना पड़ेगा। 850GB data खत्म होने के बाद ग्राहक को 50पैसे/एमबी के हिसाब से रेट लगेगा।
ये प्लान 230 रुपए मे 28 दिनों के लिए भी मिल रहा है। उस वक़्त वोडाफ़ोन आइडिया ने 1449 रुपए, 2899 रुपए और 3099 रुपए का तीन प्रीपेड रिचार्ज प्लान लॉंच किया था। ये तीनों ही प्लान लॉन्ग टर्म प्लान के साथ आते हैं।











Leave a Reply