koo app feature

टेक न्यूज। सोशल मीडिया एप्लिकेशन क्षेत्र में स्वदेशी एप्लिकेशन की तलाश काफी लम्बे समय से थी। इस क्षेत्र में अब तक अमेरिकन कंपनी ट्विटर, फेसबुक का एकछत्र राज चल रहा था। ऐसे में Twitter को टक्कर देने के लिए मेड इन इंडिया एप्लिकेशन Koo App लांच किया गया है,जो लांच होते ही भारतीय यूजर्स के बिच काफी तेजी से लोकप्रिय हो रहा है। इससे पहले माइक्रोब्लॉगिंग क्षेत्र में पिछले साल Tooter नाम से एक वेबसाइट लांच की गयी थी। परन्तु यह अपना प्रभाव छोड़ने में कुछ ख़ास सफल नहीं रही थी। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा की Koo App कैसे दिग्गज टेक कंपनी फेसबुक और ट्विटर को टक्कर दे पाती है, या नहीं। चलिए आपको बताते हैं, Koo App के बारे में सब कुछ (Koo App Feature)।

यह भी पढ़ें : – JIO यूजर्स के लिए जरुरी खबर, JIO ने बंद 4 सस्ते प्लान्स को किया बंद, बेहद कम कीमत में मिला रहा था ज़्यादा डाटा

Koo App Feature

आपको बता दें की Koo App आत्मनिर्भर भारत एप्लिकेशन चैलेन्ज में भी हिस्सा लिया था। उसके अलावा पीएम मोदी जी ने भी अपने कार्यक्रम “मन की बात” में Koo App के बारे में चर्चा कर चुके हैं। दरअसल Koo App ट्विटर की तरह ही एक माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट है। यह एक भारतीय एप्लिकेशन है, जो हमें ट्विटर की तरह ही फीचर प्रदान करता है। इसे हिंदी, अंग्रेजी समेत कुल 8 भारतीय भाषाओं में लांच किया गया है। इसे वेबसाइट या एप्लिकेशन दोनों तरीके से इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें शब्दों की लिमिट 350 है।

यह भी पढ़ें : – VAIO लैपटॉप फिर से लौट रहा है भारत, 15 जनवरी को स्लिम लैपटॉप की रेंज फ्लिपकार्ट पर होगी पहली सेल

Koo App Feature

इसका यूजर इंटरफेस भी ट्विटर के जैसा ही है। रिपोर्ट के अनुसार Koo App अपनी सीरीज ए फंडिंग के रूप में 30 करोड़ रुपये जुटाने में सफल रही है। Koo App के सह-संस्थापक और सीईओ अप्रमेय राधाकृष्ण हैं। आपको बता दें की विगत दिनों से भारत सरकार और ट्विटर में टकराव की स्थिति बनी हुई है। सरकार की और से ट्विटर को कड़ी कार्रवाई का सामना करने की चेतावनी भी दी जा चुकी है।

यह भी पढ़ें : – 10 हजार से भी कम कीमत में मिलते हैं ये स्मार्टफोन, दमदार परफॉर्मेंस और शानदार कैमरे से लैस हैं ये स्मार्टफोन

दरअसल ट्विटर से सरकार को नाराजगी किसान आंदोलन के दौरान संदिग्ध अकाउंट को बंद नहीं किये जाने को लेकर है। पिछले सप्ताह ही भारत सरकार ने ट्विटर से नियमों को तोड़ने को लेकर सफाई मांगी थी। बीती सप्ताह ट्विटर की इंडिया पब्लिक पॉलिसी डायरेक्टर (इंडिया एवं साउथ एशिया) महिमा कौल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here