टेक न्यूज। भारत में 4G लांच होने के बाद सबसे ज़्यादा इंटरनेट उपभोक्ता की संख्या में वृद्धि हुई है, जिसमे सबसे ज़्यादा यूजर्स मोबाइल पर इंटरनेट इस्तेमाल करते हैं। भारत में सबसे ज़्यादा इंटरनेट यूजर्स JIO और Airtel के पास है। हालांकि मोबाइल पर 4G इंटरनेट स्पीड (India best internet provider) देने की बात करें तो JIO और Airtel कई इलाकों में पिछड़ जाता है। इंटरनेट स्पीड ट्रैकर OKLA के रिपोर्ट के मुताबिक़ साल 2020 की चौथी तिमाही के दौरान Vodafone-Idea (VI) दोनों दिग्गज कंपनियों को पछाड़कर नंबर वन बन गयी है। इससे पहले यह ताज Airtel कंपनी के पास था।
India best internet provider
रिपोर्ट के मुताबिक़ SAARC देशों के समूह में सबसे तेज इंटरनेट स्पीड देने के मामले में भारत तीसरे नंबर पर काबिज है। मौजूदा समय में भारत में 5G लांच करने की तैयारी पुरे जोर-शोर से चल रही है। हालांकि भारत के सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में अभी भी 4G नेटवर्क की उपलब्धता पर संशय बरकरार है। इसके बावजूद 5G के पीछे जाना समझ से परे है। भारत में 5G लांच करने के लिए JIO और Airtel ने पूरी तैयारी कर ली है। उम्मीद जताई जा रही है, की 2021 के आखिरी महीने तक और साल 2022 की शुरुआत में स्पेक्ट्रम नीलामी हो सकती है।
अगर फिक्स्ड ब्रॉडबैंड की बात करें तो SAARC देशों के समूह में भारत सबसे तेज ब्रॉडबैंड इंटरनेट स्पीड देने के मामले में पहले स्थान पर है। हालांकि मोबाइल इंटरनेट स्पीड के मामले में भारत का प्रदर्शन उत्साहजनक नहीं है। 2020 की चौथी तिमाही में Jio सबसे तेज ब्रॉडबैंड स्पीड देने वाली कंपनी रही है।
[…] यह भी पढ़ें : – Jio और Airtel को पछाड़कर सबसे आ… […]