icici bank iPhone 13 Offer

बेस्ट डील्स। अगर आप भी प्रीमियम स्मार्टफोन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं, लेकिन कीमत ज़्यादा होने की वजह से खरीद नहीं पा रहे हैं, तो ICICI बैंक आपके सपने को पूरा करने के लिए शानदार ऑफर (ICICI Bank iPhone 13 Offer) लेकर आया है। दरअसल ICICI बैंक Apple के लेटेस्ट स्मार्टफोन फ्लैगशिप खरीदने का प्लान बना रहे ग्राहकों के लिए 24 महीने की नो-एक्स्ट्रा कॉस्ट ईएमआई के साथ ‘बाय नाउ, पे लेटर’ स्कीम लेकर आया है। इस ऑफर के बारे में ICICI बैंक के आधिकारिक वेबसाइट पर सारी डिटेल्स दी गई है। इस ऑफर में iPhone 13 की खरीद पर 24 महीने की नो एक्स्ट्रा कॉस्ट ईएमआई का ऑफर दिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें : – सैमसंग के इस स्मार्ट टीवी को खरीदने पर 1.34 लाख रूपये का स्मार्टफोन मिल रहा है मुफ्त में

ICICI Bank iPhone 13 Offer

ICICI बैंक अपने ग्राहकों के लिए 24 महीने की नो-एक्स्ट्रा कॉस्ट ईएमआई के साथ ‘बाय नाउ, पे लेटर’ स्कीम लेकर आयी है। इसकी सारी डिटेल्स बैंक की वेबसाइट पर मौजूद है। वेबसाइट पर दिए गए डिटेल्स के अनुसार यह ऑफर आईसीआईसीआई बैंक के सभी क्रेडिट कार्ड पर लागू है। बैंक कुल लेनदेन राशि के आधार पर घटते हुए 7.5% प्रति वर्ष की दर से ब्याज दर लगाएगा। यह ऑफर सिर्फ iPhone 13 पर ही नहीं बल्कि अन्य ऐप्पल स्मार्टफोन जैसे iPhone 13 Pro Max, iPhone 13 Pro, iPhone 13 mini, iPhone 12 और iPhone SE पर भी लागू है। हालांकि यह ऑफर सिर्फ ऐप्पल के अथॉराइज्ड रीसेलर स्टोर्स पर ही मान्य है। (नोट- ग्राहक खरीदारी करने से पहले ये कन्फर्म कर लें की संबंधित स्टोर पर इस ऑफर का लाभ मिलेगा या नहीं।)

ICICI Bank iPhone 13 Offer

यह भी पढ़ें : – Apple iPhone 12 को मात्र 45 हजार में खरीदने का मौका, 65,900 रुपये है कीमत अमेज़न सेल में मिल रही बम्पर छूट

इस ऑफर की शर्तें

वेबसाइट पर दिए गए डिटेल्स के अनुसार ट्रांजेक्शन का 75% अमाउंट 24 ईएमआई में बदला जाएगा। ग्राहकों को 25वें महीने में 25 फीसदी की बकाया राशि का भुगतान करना होगा।

इसके अलावा, EMI स्कीम के अंत में, ग्राहकों को मूल्य का 25% बदले में मिल सकता है, इसके लिए बैंक ने 25% सुनिश्चित बायबैक प्लान की पेशकश करने के लिए Servify के साथ भागीदारी की है।

आईसीआईसीआई बैंक ने वेबसाइट पर बताया कि ऑफर के तहत ग्राहक महज 2,341 रुपये महीने का भुगतान करके ऐप्पल आईफोन 13 को खरीद पाएंगे। ईएमआई 24 महीने की रहेगी।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here