टेक न्यूज। भारत में 5G लांच हुए काफी दिन हो गए हैं। 5G सर्विस फिलहाल कुछ ही शहरों में उपलब्ध है। हालांकि 2023 के अंत तक JIO 5G इंटरनेट देश के हरेक क्षेत्र में उपलब्ध हो जाएगा। Jio 5G सर्विस का ट्रायल अब मुंबई, दिल्ली, कोलकाता और वाराणसी में शुरू हो गया है। अगर आप भी तेज इंटरनेट स्पीड का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो आपके पास ऐसे स्मार्टफोन होना चाहिए जो 5G बैंड को सपोर्ट करते हों। रिपोर्ट के अनुसार रिलायंस जियो जल्द ही 5G प्लान (JIO 5G Recharge Plan) को लांच करने वाली है। इसके बारे में अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गयी है। कंपनी 5G टावर लगाने के लिए काफी तेजी से काम कर रही है।
अभी तक मिली खबरों के अनुसार रिलायंस जियो के 5G प्लान (JIO 5G Recharge Plan) किफायती होंगे। रिलायंस टेलीकॉम कंपनी द्वारा टावर लगाने का कार्य तेजी से किया जा रहा है। यह शहरों से शुरू होकर अब दूर-दराज के कस्बों तक पहुँच चुका है। Jio 5G पोस्टपेड और प्रीपेड प्लान पर 1 Gbps तक की इंटरनेट स्पीड मिलेगी, जिसकी कीमत कम से कम 239 प्रति माह रुपये होगी। भारत में, 5G बैंड n28, n5, n3 और n258 विभिन्न बैंडविड्थ पर काम करते हैं।
Jio 5G प्लान का परीक्षण क्रमशः 420.22Mbps, 485.22Mbps और 513.76Mbps की स्पीड पर किया गया है। भारत में 5G इनटरनेट से सम्बंधित सभी जानकारी पोर्टल पर पहले से ही उपलब्ध है। जिसमें सपोर्ट टूल की सूची, कीमत, गति, उपलब्धता और कई अन्य कारक शामिल हैं।
यह भी पढ़ें : – क्या आपका भी “स्मार्टफोन हैंग” करता है या स्लो काम करता है, जानिये कैसे करें ठीक ?
JIO 5G Recharge Plan
रिलायंस जियो 5G इंटरनेट पुरे देश में उपलब्ध कराने के लिए उसे तीन अलग-अलग स्तर पर बांटकर कार्य कर रहा है। एयरटेल के विपरीत, Jio देश के हर कोने में हाई-स्पीड इंटरनेट कनेक्टिविटी की गारंटी के लिए पूरे भारत (JIO 5G Recharge Plan In Bihar) में नए टावर बना रहा है। अगर आप बड़े शहरों में रहते हैं, तो आपको 5G इंटरनेट मुफ्त में इस्तेमाल के लिए मिल रही होगी। हालांकि अगर आप गाँव में रहते हैं, तो आपको अभी कुछ महीनों तक इंतज़ार करना होगा।
कंपनी का दावा है, की 2023 के अंत तक देश के हरेक हिस्से में 5G इंटरनेट उपलब्ध करा दिया जायेगा। अहमदाबाद, चंडीगढ़, दिल्ली, गांधीनगर, गुरुग्राम, हैदराबाद, जामनगर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई और पुणे क्षेत्रवार Jio 5G पाने वाले पहले शहर होंगे।