टेक न्यूज। टेलीकॉम क्षेत्र की दिग्गज कंपनी JIO ने अपने यूजर्स को तगड़ा झटका दिया है। JIO ने अपने 4 सस्ते प्लान को बंद करने की घोषणा कर दी है। इन प्लान्स में यूजर्स को बेहद कम कीमत पर ज़्यादा 4G इंटरनेट डाटा मिल रहा था। इन प्लान्स को बंद करने के पीछे नॉन-जियो वॉइस कॉलिंग चार्ज का हटना बताया गया है। आपको बता दें की 1 जनवरी 2021 से JIO ने IUC को हटा दिया था। इसके पहले दूसरे नेटवर्क पर कॉल करने के लिए JIO कुछ मिनट्स देता था। जो ख़त्म हो जाने के बाद फिर से रिचार्ज कराना होता था। JIO के मुताबिक़ Rs 99, Rs 153, Rs 297 और Rs 594 के चार प्लान्स को बंद (JIO Latest Recharge Plans) कर दिया गया है।
JIO Latest Recharge Plans
हालांकि इन प्लान्स के बंद होने पर ज़्यादातर JIO यूजर्स की जेब पर फर्क नहीं पडेगा, क्यूंकि ये सारे प्लान्स JIO Phone के लिए थे। 153 रुपये वाले प्लान को JIO ने 155 रुपये वाले प्लान के साथ ओवरलैप कर दिया है। वहीं 99 रुपये, 297 रुपये और 594 रुपये के Jio Recharge Plans में दूसरे नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए अलग से फ्री मिनट्स नहीं मिलते थे। इन 4 प्लान्स के बंद होने के बाद JIO Phone यूजर्स के पास 75 रुपये, 155 रुपये और 185 रुपये का रिचार्ज कराने का ऑप्शन उपलब्ध है।
99 रुपये, 297 रुपये और 594 रुपये के प्लान में JIO Phone यूजर्स को जियो के नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ प्रतिदिन 0.5GB 4G डाटा मिलता था। हालांकि इसमें दूसरे नेटवर्क पर कॉल करने के लिए यूजर्स को अलग से रिचार्ज करवाना पड़ता था। 153 रुपये वाले प्लान में प्रतिदिन 1.5GB 4G डाटा मिलता था। साथ ही जिओ के नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग, 100SMS प्रतिदिन मिलते थे, जिसकी वैधता 28 दिन की थी।
[…] […]
[…] […]
[…] […]
[…] […]