व्हाट्सएप इंस्टेंट मेसेजिंग एप्प एक नए फीचर्स पर काम कर रहा है और यह फीचर मोबाइल के लिए नहीं बल्कि डेस्कटॉप के लिए आ रहा है। इस नए फीचर का काम ये होगा कि यूजर व्हाट्सएप के डेस्कटॉप वर्जन को भी लॉक कर सकते हैं। फिलहाल यह फीचर सिर्फ मोबाइल एप्प पर ही मौजूद है। वेबिटाइन्फो ने नए फीचर के बारे मे जानकारी दी है। इस रिपोर्ट के मुताबिक डेस्कटॉप वर्जन पर भी यूजर्स एक पासवर्ड सेट कर सकते हैं।
कोई भी आपके whatsapp चैट को एक्सैस नहीं कर पाएगा..
इस फीचर का फायदा यह होगा कि ऑफिस मे यदि आप सिस्टम पर नहीं हैं तो भी कोई आपके को एक्सैस नहीं कर पाएगा। इस फीचर को कुछ दिनों बाद जारी किया जा सकता है। इस रिपोर्ट के साथ नए फीचर का स्क्रीन शॉट भी शेयर किया गया है। फिलहाल, डेस्कटॉप वर्जन के लिए एक ही प्राइवेसी फीचर है। डेस्कटॉप पर इस्तेमाल करने के लिए क्यूआर कोड को स्कैन करके लॉगिन करना होता है। डेस्कटॉप वर्जन पर logout का भी फीचर है।