how to avoid bank otp scam
how to avoid bank otp scam

टेक न्यूज। देश में डिजिटल यूजर्स की संख्या जिस गति से बढ़ रही है, उसी गति से सायबर फ्रॉड भी बढ़ रहा है। सायबर फ्रॉड करने वाले हरेक सिक्युरिटी का कोई न कोई तोड़ निकाल ही लेते हैं। सायबर ठग लोगों के मेहनत की गाढ़ी कमाई पर हाथ साफ़ करने के लिए हर दिन नए-नए तरीके ईजाद करते रहते हैं। बैंक द्वारा भेजा जाने वाला OTP को अभी तक सबसे सिक्योर माना जाता था। लेकिन अब सायबर ठगों ने बिना OTP के भी अकाउंट खाली करने का तरीका ढूंढ निकाला है। हालांकि, अगर कुछ सावधानियां बरती जाए, तो इस स्कैम से बचा जा सकता है। आज हम आपको बताएंगे कैसे सायबर ठगी से बचा (How to avoid bank OTP scam) जा सकता है।

यह भी पढ़ें : – सैमसंग के इस स्मार्ट टीवी को खरीदने पर 1.34 लाख रूपये का स्मार्टफोन मिल रहा है मुफ्त में

How to avoid bank OTP scam

किसी के भी अकाउंट से पैसे निकालने के लिए OTP की जरुरत पड़ती है। लेकिन सायबर अपराधी OTP से बचने के लिए लोगों के फोन नंबर और ई-मेल आईडी के जरिए इंटरनेट बैंकिंग में लॉगिन करने के लिए उनके नंबर पर OTP भेजते हैं। इससे पहले ठग ईमेल पर एक गूगल फॉर्म भेजते हैं, जो देखने में हूबहू बैंक के फॉर्म जैसा ही लगता है। लोगों को लगता है, की यह बैंक की तरफ से आया है।

इस फॉर्म में ग्राहकों से उससे जुडी बैंक खाते की सारी डिटेल मांगी जाती है। उसके साथ ही एक लिंक भेजा जाता है, जिसपर क्लिक करके एक एप्प इंसटाल करने को बोला जाता है। यह एप्प रिमोट कंट्रोल वाले होते हैं, जिसे फोन में इंसटाल करने के बाद एक कोड के जरिये ठग फ़ोन को अपने कंट्रोल में कर लेते हैं। इससे अगर OTP आता भी है, तो ठग उसे डालकर पूरा अकाउंट खाली कर देते हैं। उसके बाद आने वाले मैसेज को भी रिमोटली डिलीट कर देते हैं। जिससे ग्राहकों को अपने साथ होने वाली ठगी के बारे में कुछ भी पता नहीं चल पाता है।

यह भी पढ़ें : – Amazon से इस स्मार्टफोन को खरीदने पर नहीं मिलेगी वॉरंटी, रिपेयर और रिप्लेसमेंट के भी देने होंगे पुरे पैसे

OTP स्कैम से कैसे बचे ? (How to avoid bank OTP scam)

  • बैंक से जुड़े किसी भी मैसेज के साथ आए लिंक पर गलती से भी क्लिक ना करें।
  • इसके अलावा फोन में बैंक का एप्प इंस्टाल करते समय अच्छे से जांच ले की वह बैंक का आधिकारिक एप्प है। ठग बैंक से मिलत-जुलते नाम से एप्प बना लेते हैं।
  • किस भी तरह के फॉर्म में अपनी बैंक डिटेल्स भरने से बचे।
  • अपने फोन को हमेशा अपडेट रखे।
  • फोन के लिए कंपनी की तरफ से अगर कोई सिक्युरिटी अपडेट आया है, तो अविलंब अपडेट कर लें।
  • टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन (2FA) को ऑन करें।
  • बैंकिंग एप के लिए ओटीपी के साथ-साथ 2FA और पिन-पासवर्ड लॉक का भी इस्तेमाल करें।
  • किसी भी फोन कॉल पर अपने बैंक खाते से सम्बंधित किसी तरह की जानकारी किसी को भी ना दें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here