Airtel 5G Network: एयरटेल अपनी 5G सर्विस को काफी तेज गति से नई उचाई प्रदान कर रहा है. हाल ही में कंपनी ने अपनी सर्विस एक और नये शहर में शुरू की है. अब तक देखा जाये तो Airtel 5G वाले शहरो की संख्या 11 पहुंच गई है. मतलब अब कुल 11 शहरों में ग्राहक Airtel 5G Plus सर्विस को इस्तेमाल कर सकते हैं. चलिये आपको बताते हैं उन शहरों के नाम और कुछ इनसे जुड़ी बातें॥

5G सेवा का विस्तार भारत में काफी तेज गति से हो रहा है. Airtel  और Jio  दोनों ने भारत में अपनी 5G सेवा लॉन्च कर दी है. दोनों कंपनी अपनी सेवाओं को धीरे-धीरे दूसरे शहरों में भी बढ़ा रहे हैं. Airtel ने अभी हाल ही में एक और नए शहर को अपने लिस्ट में शामिल किया है, उसके बाद Airtel 5G Plus सर्विस वाले शहरों की संख्या बढ़कर 11 हो गई है.

ताजा अपडेट की बात करें तो कंपनी ने अपनी अपनी 5G सेवा पुणे के लोहेगाव एयरपोर्ट पर लॉन्च की है. इसके साथ ही यह महाराष्ट्र का पहला एयरपोर्ट होगा जहां ग्राहकों को भारती एयरटेल की 5G सेवा उपलब्ध होगी. अभी यह सेवा उन ग्राहकों  को मिलेगी, जो एयरपोर्ट पर मौजूद होंगे. इस शहर में शुरू होने से पहले कंपनी ने गुरुग्राम में भी अपनी सर्विस launch की है.

5G सर्विस को अक्तूबर में शुरू किया गया है..

Airtel 5G Plus सर्विस की शुरुआत देश में कई बड़े-बड़े शहरों में हो चुकी है. भारती Airtel ने इस सर्विस को एक अक्टूबर से ही देश में 5G लॉन्च  होने के साथ ही introduce करा दिया था. कंपनी ने शुरू में अपनी 5G सर्विस को 8 शहरों में ही लॉन्च किया था. बाद में इनमें तीन और नाम जोड़े गए. 

इन शहरों को मिल रही है एयरटेल 5G सर्विस

अगर शहरों की बात करें तो कंपनी ने 8 शहर से शुरुआत की थी  – दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, वाराणसी, चेन्नई, सिलीगुड़ी, बेंगलुरु और नागपुर में लॉन्च किया था. अपनी सेवाओं को विस्तृत रूप देते हुए कंपनी ने अपने लिस्ट में गुरुग्राम, पानीपत और अब पुणे का नाम भी नोट कर लिया है. इस तरह से आप एयरटेल की 5G सेवा  को 11 शहरों में इस्तेमाल कर सकते हैं.

हालांकि, इन शहरों में भी अभी ग्राहकों को  पूरी तरह से 5G सेवा नहीं मिलेगी. कंपनी ने इन 11 शहरों में 5G सेवा की शुरुआत तो की है, पर कुछ खास जगहों पर ही आपको इसकी सेवा मिल सकेगी. पूरे शहर में सेवाओं का विस्तार होने में अभी और इंतजार करना पड़ सकता है. 

इधर Jio  ने भी बहुत सारे शहरों में अपनी 5G सर्विस लॉन्च कर दी है. Jio की सर्विस दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, वाराणसी, बेंगलुरु, हैदराबाद और राजस्थान के नाथद्वारा (5G बेस्ड Wi-Fi) में मिल रही है.

रिचार्ज और सिम !!! 

फिलहाल आपको 5G सर्विस इस्तेमाल करने के लिए कोई नया रिचार्ज प्लान नहीं खरीदना पड़ेगा. बल्कि आप अपने करेंट रिचार्ज प्लान पर ही 5G सेवा का अनुभव ले सकते हैं. इसके लिए आपके फोन में 5G सपोर्ट होना चाहिए और आपका 5G इनेबल एरिया में भी रहना जरूरी है. वहीं आप अपने पुराने सिम कार्ड पर ही 5G सर्विस को यूज कर सकते हैं, इसके लिए आपको नया सिम कार्ड खरीदने की जरूरत नहीं है.

Mobile Network Data Technology

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here