10000 mAh बैटरी के साथ भारत में लांच हुआ Realme का दमदार फोन, फीचर और कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश

realme p4 power 5g price in india

टेक न्यूजRealme ने भारत में 10000 mAh बैटरी के साथ Realme P4 Power 5G Smartphone को लांच कर दिया है। इस स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत इसकी 10 हजार mAh की दमदार बैटरी है। भारत का यह पहला स्मार्टफोन है जिसके अंदर इतनी बड़ी बैटरी दी गयी है। इसके अलावा इसमें 6.8 इंच का एमोलेड डिस्‍प्‍ले है। डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसका मेन कैमरा 50 मेगापिक्‍सल का है। फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। मीड‍ियाटेक का डाइमेंसिटी प्रोसेसर इसे शानदार परफॉर्मेंस (Realme p4 power 5g price in india) प्रदान करता है। इस फोन को 8GB + 128GB स्टोरेज, 8GB + 256GB स्टोरेज और 12GB + 256GB स्टोरेज के साथ लांच किया गया है।

यह भी पढ़ें : – vivo x200t भारत में हुआ लांच, 50 मेगापिक्सल कैमरा और 515GB स्टोरेज के साथ मिलेंगे ये धांसू फीचर, क्यों है यह इतना खास ?

Realme p4 power 5g price in india

Realme P4 Power स्मार्टफोन में 6.8 इंच का 1.5K 4डी कर्व प्लस हाइपर ग्लो एमोलेड डिस्‍प्‍ले दिया गया है, जो 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 6500 निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करता है। इसका डिस्प्ले एचडीआर10 प्लस कंटेंट को भी सपोर्ट करता है। Realme P4 Power में 4nm MediaTek Dimensity 7400 Ultra चिपसेट लगा है, जो गेमिंग और मल्टीटास्किंग के दौरान बेहतरीन परफॉर्मेंस और बेहतर बैटरी एफिशिएंसी प्रदान करता है।

इस स्मार्टफोन में HyperVision+ AI चिप लगाया गया है, जो डिस्प्ले रेजोल्यूशन को बढ़ाती है और फ्रेम रेट को स्टेबलाइज करने का काम करती है। इस वजह से यूजर्स को ज़बरदस्त वीडियो प्लेबैक एक्सपेरिएंस मिलता है।

यह भी पढ़ें : – Apple iPhone 18 Pro की कीमत और फीचर्स हुआ लीक, जानिये कब होगा लांच ?

Realme P4 Power के कैमरे की बात करें तो इसके बैक पैनल में स्क्वायर कैमरा मॉड्यूल दिया गया है। जिसमें 50MP Sony IMX882 मेन सेंसर लगा है। इसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन के साथ शार्प 4K वीडियो रिकॉर्डिंग के फीचर्स भी दिए गए हैं। इसके अलावा, इसमें 8MP वाइड-एंगल लेंस और फ्लैश भी है। इसके अलावा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 16MP का कैमरा दिया गया है, जो AI फीचर से लैस है।

यह स्मार्टफोन Android 16 पर चलता है और Realme UI 7.0 के साथ आता है। कंपनी की तरफ से तीन साल के सॉफ्टवेयर अपडेट और चार साल के सिक्योरिटी पैच अपडेट के साथ आता है। इसके अलावा इस मोबाइल में AI फीचर्स भी मिलते हैं, जो इसे ख़ास बनाते हैं। काम रौशनी में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए AI LightMe, फोटो एडिटिंग के लिए AI StyleMe, मैसेजिंग के लिए AI SmartReply और गेमिंग के लिए Aim Assist जैसे AI फीचर्स दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें : – 15 हजार से कम का Redmi 5G Phone हुआ इंडिया में लॉन्च, देखें कैसा है नया Note 14 SE मोबाइल

Realme p4 power 5g price in india

भारत में Realme P4 Power को 4 वेरिएंट में उतारा गया है। 8GB + 128GB स्टोरेज की कीमत 25,999 रुपए, 8GB + 256GB स्टोरेज की कीमत 27,999 रुपए और 12GB + 256GB स्टोरेज की कीमत 30,999 रुपए है। इसकी पहली सेल 5 फ़रवरी को ईकॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर की जाएगी। लॉन्चिंग ऑफर के तहत ग्राहकों को 2000 रूपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जाएगा। हालांकि यह ऑफर चुनिंदा बैंकों के क्रेडिट कार्ड पर ही उपलब्ध है।

Realme P4 Power की सबसे अच्‍छी और बड़ी बात इस फोन की 10001mAh की बेहद दमदार बैटरी है, जो इसे अपने कॉम्पिटिटर्स से काफी आगे खड़ा कर देती है। कंपनी का दावा है की यह मोबाइल एक बार फूल चार्ज होने पर 1.5 दिनों तक आराम से चल जाएगा। यह TransSilver, TransOrange और TransBlue कलर में बिक्री के लिए उपलब्ध है।

Realme p4 power Specification

Display
TypeAMOLED, 1B colors, 144Hz, HDR10+, PWM, 600 nits (typ), 1800 nits (HBM), 6500 nits (peak)
Size6.8 inches, 112.8 cm2 (~91.2% screen-to-body ratio)
Resolution1280 x 2800 pixels, 19.5:9 ratio (~453 ppi density)
Weight219 g (7.72 oz)
Platform
OSAndroid 16, up to 3 major Android upgrades, Realme UI 7.0
ChipsetMediatek Dimensity 7400 Ultra (4 nm)
CPUOcta-core (4×2.6 GHz Cortex-A78 & 4×2.0 GHz Cortex-A55)
GPUMali-G615 MC2
MEMORY
Internal128GB 8GB RAM, 256GB 8GB RAM, 256GB 12GB RAM
CAMERA
Main camera50 MP, f/1.8, (wide), 1/1.95″, 0.8µm, PDAF, OIS 8 MP, f/2.2, 112˚ (ultrawide), 1/4.0″, 1.12µm
FeaturesColor spectrum sensor, LED flash, HDR, panorama
Video4K@30fps, 1080p@30/60/120/240fps, gyro-EIS
Front Camera16 MP, f/2.4, (wide), Panorama, 1080p@30fps

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *