whatsapp new feature
whatsapp new feature

टेक न्यूज। व्हाट्सएप ने अपने यूजरों के लिए एक नया फीचर लॉंच किया है। इस फीचर में ग्रुप चैट में पोल क्रिएट कर सकते हैं। इस फीचर को कुछ दिन पहले ही कंपनी ने व्हाट्सएप बीटा विंडोज के लिए (Whatsapp new feature) जारी किया है। डेस्कटॉप एवं लैपटाप के यूजरों के लिए अब यह फीचर जारी कर दिया गया है। ड्ब्ल्यूए बीटा इन्फो ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है। ट्वीट में ड्ब्ल्यूए बीटा इन्फो ने क्रिएट पोल फीचर का स्क्रीन शॉट भी शेयर किया है।

यह भी पढ़ें : – मैसेजिंग एप्प WhatsApp की सुरक्षा होगी और मजबूत, लॉग इन के लिए होगा डबल वेरिफिकेशन

Whatsapp new feature

व्हाट्सएप आईओएस और एंडोयड के लिए इस फीचर को पहले ही जारी कर चुका है, जो धीरे-धीरे सभी डिवाइस तक पहुँच रहा है। अब कंपनी इसके स्टेबल वर्जन को डेस्कटॉप उपयोग करने वाले यूजरों के लिए रोल आउट कर रही है। पोल क्रिएट फीचर की चर्चा पिछले कई दिनों से चल रही थी, लेकिन अब इसे रोल आउट कर दिया गया है। व्हाट्सऐप काफी समय से इस फीचर की टेस्टिंग कर रहा था और अब इसे लाइव कर दिया गया है। अब यूजर्स व्हाट्सऐप पर भी पोल क्रिएट कर पाएंगे। यह फीचर ठीक वैसे ही काम करेगा जैसा कि फेसबुक और ट्विटर पर करता है।

यह भी पढ़ें : – सिर्फ 7,199 रुपये में दमदार Smart TV खरीदने का मौका, Mi रियलमी जैसे ब्रांड की टीवी पर मिल रहा है बम्पर छूट

इस्तेमाल करने का तरीका (Whatsapp new feature)

  • अपने मोबाइल डिवाइस पर पर्सनल चैट खोलें।
  • अब मौजूद अटैच बटन पर टैप करें और उसमें से पोल आइकन चुनें और पोल क्रिएट हो जाएगा।
  • अब ASK Question विकल्प के माध्यम से आप जो प्रश्न पूछना चाहते हैं उसे दें
  • अब ऐड बटन पर टैप करके पोल विकल्प दर्ज करें।
  • पोल विकल्पों के क्रम को बदलने के लिए ‘हंबरगर’ आइकन को चुनें और ड्रेग करें।
  • आखिर में, अपने पोल क्रिएट करने के लिए भेजें विकल्प पर टैप करें।
  • किसी पोल का जवाब देने के लिए फॉलो करे ये स्टेप
  • उन ऑप्शन को चुनें जिन्हें आप वोट देना चाहते हैं और उन पर क्लिक करें।
  • आप अपना वोट निकालने के लिए एक बार और क्लिक भी कर सकते हैं।
  • आप अपना वोट बदलने के लिए उपलब्ध अन्य पोल विकल्प पर टैप कर सकते हैं।
  • आप वह चैट खोल सकते हैं जहां पोल हुआ है।
  • इसके बाद व्यू वोट्स ऑप्शन पर टैप करके अपना वोट देख सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here