टेक न्यूज। पॉपुलर मैसेजिंग एप्प WhatsApp में यूजर्स के डाटा की सुरक्षा के लिए एक और नया फीचर्स आने वाला है। यह नया फीचर एंड्रॉयड और आईओएस दोनों यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा। दरअसल WhatsApp एप्प को शुरुआत में सिर्फ मैसेज भेजने के लिए लांच किया गया था। हालांकि बाद में कंपनी ने इसमें नए-नए फीचर्स जोड़ने का काम जारी रखा, जिसकी वजह से यह सबसे लोकप्रिय मैसेजिंग एप्प बन गया। इससे अब टेक्स्ट के अलावा फोटो, वीडियो, डॉक्यूमेंट्स, लोकेशन आदि भेजे जा सकते हैं। इसके अलावा WhatsApp के नए अपडेट में आप किसी को पैसे भी भेज सकते हैं। इन फीचर्स को देखते हुए कंपनी ने यूजर्स के डाटा की सुरक्षा (Whatsapp Features 2022) के लिए एक अतिरिक्त लेयर जोड़ने के लिए काम कर रहा है। आइए विस्तार से जानते हैं यह नया फीचर कैसे काम करेगा-
Whatsapp Features 2022
रिपोर्ट के मुताबिक़ अब यूजर को WhatsApp अकाउंट लॉग इन करने के लिए डबल वेरिफिकेशन कोड मिलेगा। यूजर्स के डेटा की सुरक्षा के लिए WhatsApp एक और फीचर डेवलप कर रही है, जो डबल-वेरिफिकेशन कोड मांगेगा। जब इस फीचर्स को जारी किया जाएगा तो, यूजर्स को अन्य डिवाइस से वॉट्सऐप अकाउंट में लॉग इन करने के लिए एक वेरिफिकेशन कोड की जरुरत होगी। यह कोड यूजर्स के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा। कोड डालने के बाद ही यूजर्स किसी अन्य डिवाइस में अपना WhatsApp लॉगिन कर पाएंगे।
Whatsapp Features 2022
कंपनी के मुताबिक़ यह फीचर्स लॉग इन प्रोसेस को मजबूत करने के लिए जोड़ा जा रहा है। इस फीचर्स के जुड़ने के बाद किसी भी अकाउंट के दुरूपयोग को रोका जा सकेगा। रिपोर्ट के मुताबिक़ पहली बार किसी अन्य डिवाइस में वॉट्सऐप अकाउंट लॉगिन करने पर एक 6 अंकों का वेरिफिकेशन कोड रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर जाएगा। इसके अलावा यूजर्स के नंबर पर एक और लॉगिन अलर्ट का मैसेज भेजा जाएगा, जिससे अगर यूजर्स के अलावा कोई और अकाउंट लॉगिन करने की कोशिश करेगा तो उसे ीाकि जानकारी मिल जाएगी। हालांकि यह फीचर्स अभी डेवलपमेंट मोड में ही है।
[…] यह भी पढ़ें : – मैसेजिंग एप्प WhatsApp की सुर… […]