mijia smart dc fan

टेक न्यूज। गर्मियों से राहत दिलाने के लिए टेक कंपनी Xiaomi ने DC Variable Frequency Floor Standing Fan लांच किया है। इस फैन की खासियत ये है, की यह मात्र 2 मिनट में ही पुरे कमरे में हवा फैला देता है। जो कि लार्ज एयर वॉल्यूम 29m3 / मिनट की बदौलत है। इस फैन में रोटेशन का अल्ट्रा-वाइड एंगल के साथ ऑटोमैटिक रोटेटिंग हेड दिया गया है। इसमें टेंपरेचर और ह्यूमिटिडी सेंसर विंड कंट्रोल जैसे बेहतरीन फीचर्स (Mijia Smart DC Fan) भी दिए गए हैं। कंपनी के दावे के मुताबिक़ यह फैन 16 मीटर की दुरी तक हवा फेंकता है। स्मार्ट मोड और स्लीप मोड इस फैन को स्मार्ट फैन बनाता है। इस फैन की कीमत 5,971 रुपये रखी गयी है।

यह भी पढ़ें : – 15 हजार रुपये के फ्लैट डिस्काउंट के साथ मिल रहा 108MP कैमरे वाला Xiaomi Mi 10 5G, जानिये ऑफर्स की डिटेल्स

Mijia Smart DC Fan

Xiaomi MIJIA DC Variable Frequency Floor Standing Fan हाई स्पीड पर 6.5m / s हवा को एकत्रित कर उसे 29m3 / मिनट की रफ़्तार से कमरे में फैलाता है। इसका पावरफुल मोटर हवा को 16 मीटर दूर तक फेंकता है, जिससे कमरा तेजी से ठंढा हो सके। इस फैन में एक बिल्ट इन हॉल सेंसर भी है, जो हॉरिजोंटल 150°, वर्टिकल 90° ड्यूल-एक्सिस ऑटोमैटिक रोटेशन और मल्टी एंगल वाइड स्वीप का सपोर्ट करता है। इस फीचर्स की वजह से यह फैन बड़े आराम से बड़े एरिया को कवर कर लेता है। जब फैन को बंद किया जाता है, तो यह वापस हैड रेस्टिंग पॉजिशन में आ जाता है।

यह भी पढ़ें : – 50MP कैमरा और पावरफुल प्रोसेसर मिलेगा Samsung के इस स्मार्टफोन में, जानिये कीमत और स्पेसिफिकेशन

Mijia Smart DC Fan

फैन में स्मार्ट फीचर्स की बात करें, तो इसमें बिल्ट-इन हाई-प्रिसिजन टेम्परेचर और ह्यूमिडिटी सेंसर दिया गया है। इस सेंसर की मदद से यह फैन स्मार्ट मोड और स्लीप मोड मेंऑटोमैटिकली कई इनडोर एनवायरमेंटल कंडीशन के अनुसार गियर और हवा की स्पीड में संतुलन बनाने में कामयबा रहता है। इसे MIJIA ऐप के जरिए आप 100 डिग्री विंड ब्लॉक को फाइन-ट्यून भी कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here