टेक न्यूज। भारत में PUBG Mobile India के लॉन्च होने को लेकर सस्पेंस ख़त्म होने का नाम नहीं ले रहा है। भारत सरकार द्वारा चीनी एप्लिकेशन पर पूर्णतः बैन लगाए जाने के बाद, गेम की मुख्य कंपनी PUBG Corp. ने मोबाइल वर्ज़न के डेवलपर चीनी कंपनी Tencent Games को बाहर का रास्ता दिखा दिया। जिसके बाद PUB-G के भारत में फिर से वापस आने की संभावना बन गयी थी। हालांकि इसके बाद भी भारत सरकार ने PUB-G गेम पर से बैन वापस नहीं लिया। ऐसे में PUB-G के विकल्प के रूप में भारतीय कंपनी ने FAU-G गेम को बनाने की घोषणा की, जो 26 जनवरी को भारत में रिलीज (FAU-G launch date in india) होने जा रहा है। आगे PUB-G भारत में लांच होगा या नहीं आइये इसके बारे में जानते हैं।
यह भी पढ़ें : –
FAU-G Launch Date in India
20 सितम्बर 2020 को भारत सरकार ने PUBG Mobile और PUBG Mobile Lite समेत कुल 118 चीनी ऐप्स को पूर्णतः बैन कर दिया था। भारत में बैन होने के बाद Google Play Store से PUB-G के दोनों वर्जन को हटा दिया गया। चीनी ऐप्स को भारत में बैन करने के पीछे भारत सरकार ने यूजर्स डाटा का दुरूपयोग करना बताया था। भारत सरकार के अनुसार बैन किये गए ऐप्स अपने यूजर्स के डाटा को देश से बाहर के सर्वर पर भेज रहे थे।
यह भी पढ़ें : –
FAU-G Launch Date in India
भारत में बैन होने के बाद PUBG Corp. ने PUBG Mobile डेवलपर कंपनी Tencent Games से प्रकाशन की सभी जिम्मेदारियों को वापस ले लिया। आपको बता दें की PUB-G गेम मूलतः दक्षिण कोरिया की है, चीनी कंपनी Tencent Games ने PUB-G के मोबाइल वर्जन को डेवेलप किया था। भारत में बैन होने के बाद PUB-G Corp. ने चीनी कंपनी से अपना करार ख़त्म कर लिया है। भारत में बैन होने के 2 महीने बाद PUBG Mobile डेवलपर्स ने घोषणा करते हुए कहा – वह भारत के यूजर्स के लिए PUB-G Mobile India नाम का एक नया गेम लांच करेंगे। इसमें यूजर्स के डाटा का विशेष ख्याल रखा जाएगा, साथ ही तमाम तरह के नए फीचर्स को भी शामिल किया जाएगा।
यह भी पढ़ें : –
FAU-G Launch Date in India
हालांकि इसके बाद भी भारत सरकार ने PUB-G को भारत में फिर से लांच करने की अनुमति नहीं दी। एक तरफ जहां PUB-G अभी भी भारत सरकार से हरी झंडी मिलने का इन्तजार कर रहा है, वहीं इसकी प्रतिद्वंदी FAU-G भारत में 26 जनवरी को रिलीज हो जाएगा। PUB-G पर बैन लगाए जाने के तुरंत बाद इस गेम की घोषणा की गयी थी। जिसे पिछले महीने Google Play Store पर प्री-रजिस्ट्रेशन के लिए लिस्ट किया गया था। इसे PUB-G का ही भारतीय वर्जन माना जा रहा है, ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा की FAU-G अपने प्रतिद्वंदी PUB-G की कमी को किस हद तक पूरा करता है।
[…] […]
[…] […]