latest vaio laptop specification

टेक न्यूजLatest Vaio Laptop Specification : – एक समय लैपटॉप सेगमेंट में टॉप ब्रांड कंपनी VAIO एक बार फिर से भारतीय बाजार में उतरने के लिए कमर कस चुकी है। दरअसल VAIO दिग्गज टेक कंपनी SONY का सब ब्रांड है। एक समय अपने शानदार डिजाइन और परफॉर्मेंस से भारतीय बाजार में धूम मचाने वाली VAIO ने भारत से अपना कारोबार समेट लिया था। खबरों के मुताबिक़ 15 जनवरी को VAIO ईकॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर भारत में अपना लैपटॉप लांच करेगा। फ्लिपकार्ट पर इस लैपटॉप की एक झलक देख सकते हैं, हालांकि इसके बारे में कुछ ख़ास जानकारी नहीं दी गयी है। परन्तु एक झलक देखने के बाद लगता है, यह लैपटॉप स्लिम डिजाइन के साथ भारत में लांच होगा।

यह भी पढ़ें : – FAU-G भारत में 26 जनवरी को होगा लॉन्च, क्या PUBG Mobile India को दे पाएगी टक्कर जाने ?

Latest Vaio Laptop Specification

लैपटॉप की स्पेसिफिकेशन्स (Vaio Laptop Specs) की बात करें तो, इसके बारे में कंपनी ने कोई उपडेट जारी नहीं किया है। फ्लिपकार्ट पर टीज की गयी इमेज के अनुसार यह लैपटॉप बेहद स्लिम और हल्का (Light Weight) होगा। Vaio इससे पहले भी बेहद कम कीमत पर स्लिम और दमदार परफॉर्मेंस वाला लैपटॉप लांच कर चुका है। ऐसे में Vaio एक बार फिर से अपनी खोयी हुई मार्केट को हासिल करने की कोशिश करेगा। हालांकि इस सेगमेंट में उसे Dell, Lenevo और HP जैसी कंपनियों से मुकाबला करना होगा। जिन्होंने वाइओ की अनुपस्थिति में बाजार में अपनी गहरी पैठ बना ली है।

यह भी पढ़ें : –

Latest Vaio Laptop Specification

रयूमर्स के मुताबिक़ Vaio के नए लैपटॉप को गेम लवर्स को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। इसमें 11 वीं जेनरेशन के Intel Tiger Lake प्रोसेसर और AMD Ryzen ग्राफिक्स देखने को मिल सकते हैं। आपको बता दें की लैपटॉप सेगमेंट में VAIO एक बहुत बड़ा ब्रांड है। इसने 2018 में दिग्गज टेक कंपनी SONY से खुद को अलग कर लिया था। SONY से अलग होने के बाद यह पहला मौका है, जब VAIO ने कोई लैपटॉप लांच किया है। VAIO की रीजनल बिजनेस डायरेक्टर (दक्षिण एशिया) सीमा भटनागर ने कहा – हम अपने उत्पाद की लॉन्चिंग को लेकर बेहद उत्साहित हैं। हम इसे बड़े पैमाने पर ईकॉमर्स वेबसाइट पर लांच करेंगे। यूजर्स के डिमांड को देखते हुए फ्यूचर में तमाम बदलाव के साथ लैपटॉप लाने की तैयारी में हैं। हालांकि यह देखने वाली बात होगी, की SONY से अलग होने के बाद VAIO के लैपटॉप में पहले जैसी बात रही है या नहीं।