टेक न्यूज। X (ट्विटर) के CEO एलन मस्क ने यह एलान कर दिया है, की अब X (ट्विटर) इस्तेमाल करने के लिए सभी यूजर्स को पैसे देने पड़ेंगे। हालांकि यह अभी टेस्टिंग में ही है, इसे लागू नहीं किया गया है। लेकिन मिल रही जानकारी के मुताबिक़ जल्द ही सभी यूजर्स को इस्तेमाल करने के लिए पैसे चुकाने पड़ेंगे। एलॉन मस्क ने लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान बताया कि वे सभी यूजर्स के लिए एक पेड (Twitter Paid Account) प्लेटफॉर्म बनने की ओर बढ़ रहे हैं। X ने बताया की इन दिनों वह एक नए प्रोग्राम की टेस्टिंग कर रहे हैं। इस प्रोग्राम का नाम ‘Not a Bot’ है। इस प्रोग्राम में यूजर्स को X पर अकाउंट क्रिएट करने के लिए 1 डॉलर की राशि का भुगतान करना होगा।
यह भी पढ़ें : – साइबर ठग बिना OTP के भी कैसे अकाउंट खाली कर देते हैं, जानिये बचने का तरीका
Twitter Paid Account
इस प्रोग्राम को फिलहाल न्यूजीलैंड और फिलीपींस में शुरू किया गया है। इन देशों में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर नया अकाउंट क्रिएट करने वाले यूजर्स को 1 डॉलर की फीस देना पड़ रहा है। यह फीस दूसरे यूजर्स से इंटरैक्ट करने के लिए ली जाती है।
Not a Bot प्रोग्राम के तहत यूजर्स को सबसे पहले अपना मोबाइल नंबर वेरिफाई कराना होता है। यह नियम नए यूजर्स के लिए भी लागू किया गया है। जैसे ही मोबाइल नंबर वेरिफाई होता है, उसके बाद यूजर को एक सब्सक्रिप्शन प्लान चुनने को कहा जाता है। इसके लिए यूजर के पास तीन ऑप्शन- 1 डॉलर प्लान, X प्रीमियम और वेरिफाइड ऑर्गेनाइजेशन होते है।
1 डॉलर प्लान में क्या-क्या मिलेगा? (Twitter Paid Account)
1 डॉलर प्लान में आपको X पर वह सभी फीचर्स मिल जाएंगे, जो X पर पहले फ्री में उपलब्ध थे। जैसे कमेंट पोस्ट करने, पोस्ट लाइक करने, पोस्ट पर रिप्लाई, कोट या किसी पोस्ट रिपोस्ट करने और पोस्ट बुकमार्क करने की सुविधा, जो पहले फ्री हुआ करती थी। उसके लिए अब यूजर्स को 1 डॉलर का पेमेंट करना होगा।
हालांकि अभी भी बिना कोई पैसे दिए भी यूजर्स X पर अकाउंट क्रिएट कर सकते हैं। लेकिन इसमें यूजर को सिर्फ दूसरों के पोस्ट पढ़ने के लिए मिलेंगे। उसपर कमेंट या लाईक नहीं कर सकेंगे।
X कंपनी की तरफ से जब इस सर्विस को शुरू करने के पीछे का कारण पूछा गया तो उन्होंने कहा – यह मुनाफ़ा कमाने के लिए नहीं किया जा रहा है। दरअसल हम चाहते हैं, हमारे प्लेटफॉर्म पर जेन्युइन लोग ही रहे। हाल के दिनों में प्लेटफॉर्म पर BOT की संख्या में वृद्धि हुई है। हम इसे रोकने के लिए यह प्लान लेकर आये हैं।