how to fix smartphone hang issue
how to fix smartphone hang issue

टिप्स & ट्रिक्स। डिजिटल इंडिया ने देश में हर किसी के हाथों में स्मार्टफोन ला दिया है। आजकल ज़्यादतर काम स्मार्टफोन की मदद से घर बैठे ही हो जाते हैं। हालांकि, जब यह स्मार्टफोन नए रहते हैं, तो काफी बढ़िया परफॉर्मेंस देते हैं। लेकिन जब यह पुराने होते हैं, काफी स्लो हो जाते हैं। साथ ही कभी-कभी हैंग भी करने लगते हैं। स्मार्टफोन के हैंग करने की समस्या तो लगभग हरेक स्मार्टफोन यूजर्स को झेलना ही पड़ता है। अगर आपका भी स्मार्टफोन हैंग (How to Fix Smartphone Hang Issue) कर रहा है, यतो आज हम आपको एक ऐसा ट्रिक्स बताने जा रहे हैं, जिसे आजमाने के बाद आपका स्मार्टफोन कभी भी हैंग नहीं करेगा।

यह भी पढ़ें : – Amazon Sale में Laptop पर मिल रहा ज़बरदस्त छूट, 23,990 रुपये में मिल रहा Lenovo का लैपटॉप, जानिये ऑफर

स्मार्टफोन को हैंग (How to Fix Smartphone Hang Issue) करने से बचाने का सबसे आसान तरीका Restart करना है। स्मार्टफोन यूजर्स को अपने मोबाइल को 24 घंटे में काम से काम एक बार जरूर Restart करना चाहिए। इससे स्मार्टफोन हैंग नहीं करेगा साथ ही काफी स्मूदली काम करेगा। दरअसल, मोबाइल Restart करने से डिवाइस की मेमोरी को क्लीन कर देता है। इसके अलावा ऐसे किसी एप्प या फंक्शन को भी वह बंद कर देता है, जिसकी वजह से मोबाइल धीमा काम करने लगता है। मोबाइल Restart करने से मेमोरी मैनेजमेंट, नेटवर्क और बैटरी ऑप्टिमाइजेशन भी बेहतर हो जाता है।

यह भी पढ़ें : – बेहद सस्ती कीमत पर मिल रहा यह 5G स्मार्टफोन, 3 हजार का ज़बरदस्त डिस्काउंट ऑफर सिमित समय के लिए

इसके अलावा मोबाइल में मौजूद इंटरनल स्टोरेज को भी समय-समय पर चेक करते रहे। अगर स्मार्टफोन की स्टोरेज मेमोरी फुल हो जायेगी, तो भी आपका स्मार्टफोन हैंग और स्लो काम करने लगेगा। अगर मोबाइल का स्टोरेज फुल हो चूका है, तो मोबाइल से अनवांटेड एप्लिकेशन को रिमूव कर दें। इसके अलावा बेकार में पड़े बड़ी फाइलों को भी मोबाइल से डिलीट कर दें। वीडियो काफी ज़यादा स्टोरेज घेरते हैं, इसलिए समय-समय पर वीडियो और फोटो को भी डिलीट करते रहे।

यह भी पढ़ें : – सैमसंग के इस स्मार्ट टीवी को खरीदने पर 1.34 लाख रूपये का स्मार्टफोन मिल रहा है मुफ्त में

How to Fix Smartphone Hang Issue

अगर आप लैपटॉप का इस्तेमाल करते होंगे, तो आपने गौर किया होगा की जब भी आपका लैपटॉप स्लो काम करने लगता है। आप उसे Restart कर देते हैं। इसके बाद आपका लैपटॉप पहले की तरह फास्ट काम करने लगता है। हालांकि डिवाइस जब बहुत ज़्यादा पुराना हो जाता है, तो उसकी मेमोरी स्लो हो जाती है, जिसकी वजह से आपका डिवाइस स्लो हो जाता है। ऐसे में डिवाइस को बदल देना ही सबसे बढ़िया उपाय है।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here